Navodaya Vidyalaya Syllabus & Exam Pattern 6th, 9th & 11th Class

Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Syllabus 2024, Navodaya Vidyalaya Syllabus 6th, 9th & 11th Class  जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एक प्रमुख शैक्षिक संस्थान है जो ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने का मिशन लेकर काम कर रहा है। इन Schools में पढ़ने वाले छात्र विभिन्न परीक्षाओं का सामना करते हैं, और इन परीक्षाओं का Pattern जानना महत्वपूर्ण है।पिछले Article के द्वारा आपने नवोदय विद्यालयमें Navodaya Vidyalaya Admission Process के बारे में जाना था।आजइस Article के द्वारा हम Jawahar Navodaya Vidyalaya Exam Pattern And Syllabus 2024 को विस्तार से जानेंगे।

Jawahar Navodaya Vidyalaya Syllabus & Exam Pattern 6th, 9th & 11th Class

For Class 6 :-

Navodaya Vidyalaya Exam Structure चयन परीक्षा का Time 2  घण्टे 11:30AM से 1:30PM तक होती हैं और इसके तीन खण्ड केवल Optional प्रकार के प्रश्नों के होंगे। प्रश्नों की Total संख्या 80 होगी और पूर्णांक 100 होगा।

JNV question paper format for class 6 –

Subjects Numbers of Questions Marks Time
मानसिक योग्यता परीक्षा (Reasoning) 40 50 60 मिनट
अंकगणित परीक्षा (Maths) 20 25 30 मिनट
भाषा परीक्षा 20 25 30 मिनट
Total 80 100 2 घण्टे

Note :- प्रत्येक अभ्यर्थी को तीन खण्डों की एक ही test book दी जायेगी। दिव्यांग विद्यार्थियों (भिन्न रूप से सक्षम विद्यार्थियों) को 40 मिनट Extra Time दिया जाएगा।

Navodaya Vidyalaya Syllabus & Exam Pattern 6th, 9th & 11th Class

Navodaya Vidyalaya class 6 Syllabus 2024 in Hindi :-

मानसिक क्षमता(Mental ability Test)–

  • Picture matching (चित्र मिलान)
  • Analogy (समानता)
  • Odd man out (असंगत अलग करें)
  • Embedded images (एंबेडेड चित्र)
  • Pattern समापन
  • Mirror imaging ( दर्पण छवि )
  • अंतरिक्ष दृश्य ( अंतरिक्ष दृश्य )
  • ज्यामितीय आकृति पूर्णता (वृत्त, त्रिभुज, वर्ग)
  • चित्र शृंखला का समापन (picture series finale)
  • पंच्ड HoldPattern–folding/unfolding , आदि ।

अंकगणित (Arithmetic Test)–

Numbers and Number System, पूर्ण संख्या पर चार मौलिक संक्रियाएं, भिन्नात्मक संख्या और उन पर चार मौलिक संक्रियाएं, गुणनखंड और गुणज जिसमें उनके गुण भी शामिल हैं , LCM and HCF,Decimal और उन पर मौलिक संक्रियाएं, Profit And Loss,Simple Interest, दूरी, समय और गति, भिन्नों को दशमलव और इसके विपरीत में बदलना, लंबाई, Mass, क्षमता,Time, धन आदि में संख्याओं का अनुप्रयोग, estimation of expressions, संख्यात्मक अभिव्यक्तियों का सरलीकरण, प्रतिशत और उसके अनुप्रयोग, परिधि, Areaand Volume , आदि।

भाषा(Language Test)–

नवोदय विद्यालय प्रवेश 2024 कक्षा 6 के लिए परीक्षा प्रत्येक राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में क्षेत्रीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आयोजित की जाएगी। नीचे, हमने नवोदय Class 6thप्रवेश परीक्षा के लिए भाषा माध्यम प्रदान किया है

राज्य उपलब्ध भाषा
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, उर्दू, बंगाली
आंध्र प्रदेश हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, मराठी, उर्दू, उड़िया, कन्नड़
अरुणाचल प्रदेश अंग्रेजी, हिंदी
असम अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बोडो, गारो, बंगाली, मणिपुरी (बांग्ला लिपि), मणिपुरी (मीतेई मायेक)
बिहार अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू
चंडीगढ़ अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी
छत्तीसगढ़ अंग्रेजी, हिंदी
दिल्ली अंग्रेजी, हिंदी
गोवा अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, कन्नड़
गुजरात अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी
हरियाणा अंग्रेजी, हिंदी
हिमाचल प्रदेश अंग्रेजी, हिंदी
जम्मू और कश्मीर अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू
झारखंड अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, उड़िया
कर्नाटक हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, तेलुगु, मराठी, उर्दू, मलयालम, तमिल
केरल हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम, तमिल, कन्नड़
लक्षद्वीप हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम
मध्य प्रदेश अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, मराठी, गुजराती
महाराष्ट्र अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मराठी, उर्दू, तेलुगु, गुजराती
मणिपुर अंग्रेजी, हिंदी, मणिपुरी (मीतेई मायेक)
मेघालय अंग्रेजी, हिंदी, खासी, गारो, बंगाली, असमिया
मिजोरम अंग्रेजी, हिंदी, मिज़ो
नागालैंड अंग्रेजी, हिन्दी
ओडिशा अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु, उड़िया, उर्दू
पुदुचेरी अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल
पंजाब अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी
राजस्थान अंग्रेजी, हिंदी
सिक्किम अंग्रेजी, हिंदी, नेपाली
तेलंगाना हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, उर्दू
त्रिपुरा अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली
दमन और दीव अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती
दादरा और नगर हवेली अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी
उत्तर प्रदेश अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू
उत्तराखंड अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू
पश्चिम बंगाल अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, नेपाली, उर्दू

इसे पढ़िए :-

Navodaya Vidyalaya  Class 9  Exam Pattern 

Exam Structure : प्रवेश परीक्षा में निम्नलिखित विषयों में कक्षा-8 के स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं।यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती है, जिसकी समयावधि बिना किसी विराम के 2.5 घंटे होती है।

JNV question paper format for class 9 –

क्रम संख्या Subject Marks
1. अंग्रेजी 15
2. हिन्दी 15
3. गणित 35
4. विज्ञान 35
Total 100

Note :- परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी/हिंदी भाषा होगी।

Navodaya Vidyalaya class 9 Syllabus 2024 in Hindi:-

हिंदी (Hindi)–

हिंदी वर्णमाला, शब्द रचना, वाक्य रचना, अर्थ, शब्द-रूप, संधि, समास, क्रियाएँ, धार्मिक चिन्ह ,  पर्यायवाची शब्द, मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ, श्लोक रचनाएँ, अनेकार्थी शब्द, देशज, विलोम शब्द, विदेशी (शब्द भंडार) ,  अर्थबोध, बौद्धियाँ , आदि

अंग्रेज़ी (English)–

ComprehensionPassage या अनदेखे Passage, वर्तनी, एक-शब्द प्रतिस्थापन, शब्द और वाक्य संरचना, Tense, भाषण, Model सहायक, डिग्री, पूर्वसर्गों का उपयोग, आवाज, आदि।

अंक शास्त्र(Arithmetic Test)–

Number System(तर्कसंगत, पूर्ण संख्याएँ, आदि), घन और घन मूल, प्रत्यक्ष और व्युत्क्रम अनुपात, वर्ग और वर्गमूल, घातांक और घात, Profit And Loss, प्रतिशत, छूट, अनुपात: प्रत्यक्ष और व्युत्क्रम, ब्याज: सरल और यौगिक, बीजगणितीय अभिव्यक्तियाँ और गुणनखंड सहित पहचान, डेटा प्रबंधन: बार ग्राफ़, Pie Chart, एक चर में रैखिक समीकरण, संभाव्यता, Data Arranging, क्षेत्रमिति: समतल आकृतियों का क्षेत्रफल, सतह क्षेत्र, घनाभ और सिलेंडर, चतुर्भुज को समझना: समांतर चतुर्भुज, आयतन घन, वर्ग, समचतुर्भुज, आयत, पतंग, आदि।

विज्ञान (Science)–

भोजन, फसल उत्पादन और उसका प्रबंधन, खाद्य संरक्षण, सूक्ष्मजीव, सामग्री I –प्लास्टिक, सिंथेटिक फाइबर, सामग्री II: कोयला, पेट्रोलियम, जीवाश्म ईंधन, पेट्रोलियम, धातु और गैर-धातुओं का शोधन, जीवित और निर्जीव चीजें, दहन और ज्वाला, पदार्थों की विभिन्न अवस्थाएँ, कोशिका संरचना और कार्य, पौधों और जानवरों का संरक्षण: वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान, मानव के विभिन्न चरण और किशोरावस्था की आयु तक पहुँचना, प्रजनन प्रणाली: अलैंगिक और लैंगिक प्रजनन, विभिन्न बल जैसे घर्षण और गुरुत्वाकर्षण बल, दबाव और जोर, एकाधिक प्रतिबिंब, मानव आंख और इसकी देखभाल, प्रकाश: प्रकाश का प्रतिबिंब, ध्वनि, मानव कान, तीव्रता और Pitch, विद्युत प्रवाह और इसके रासायनिक प्रभाव, इलेक्ट्रोप्लेटिंग, श्रव्य और अश्रव्य ध्वनियां, जल और वायु का प्रदूषण, प्राकृतिक घटनाएं : प्रकाश, तारे और नक्षत्र, भूकंप, सौर मंडल, ग्रह आदि।

Navodaya Vidyalaya Class 11 Syllabus & Pattern :-

Exam Structure : चयन परीक्षा 11:00 AM से 1:30 PM तक ढाई घण्टे अवधि की होगी और इसमें Only MCQ Baseके प्रश्नों के साथ पांच खण्ड होगें । 100 अंको के लिए कुल 100 प्रश्न हैं ।

JNV question paper format for class 11 –

Subjects प्रश्नों की संख्या Marks Time
मानसिक क्षमता 20 20 30 मिनट
अंग्रेजी 20 20 30 मिनट
विज्ञान 20 20 30 मिनट
सामाजिक विज्ञान 20 20 30 मिनट
गणित 20 20 30 मिनट
Total 100 100 2 घण्टे 30 मिनट

 Note :- प्रत्येक उम्मीदवार को सभी पांच खण्डों वाली एक एकल परीक्षा पुस्तिका दी जाएगी । सरकारी मानदंडों के अनुसार दिव्यांग छात्रों (भिन्न रूप से सक्षम) को 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा ।

FAQs :-

1.कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा के लिए मुख्य विषय कौन से हैं?

उत्तर: कक्षा 9वीं के लिए अंग्रेजी, हिंदी, गणित और विज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।

2.नवोदय विद्यालय में किन कक्षाओं के लिए Admission Form जारी किए जाते है ?

उत्तर: नवोदय विद्यालय में कक्षा 6, 9 और 11 के लिए Admission Form जारी किए जाते है।

3.क्या मैं नवोदय कक्षा 6 की परीक्षा हिंदी में दे सकता हूं?

उत्तर: हां, छात्र NVS कक्षा 6 प्रवेश Form 2024 भरते समय हिंदी को परीक्षा माध्यम के रूप में चुनकर नवोदय छठी कक्षा की परीक्षा हिंदी में दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *