जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश कैसे ले ? Navodaya Vidyalaya Admission Process in Hindi

Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission 2024,  Navodaya Vidyalaya Admission 2024 , how to get admission in navodaya vidyalaya  भारत में शिक्षा का महत्व हमेशा से ही उच्च रहा है, और यहाँ के विद्यालय छात्रों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके एक अद्वितीय और सुनहरे अवसर का नाम है – “जवाहर नवोदय विद्यालय”। ये विद्यालय भारत के गांवों में छात्रों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करते हैं, और उन्हें नेतृत्व कौशल और विज्ञान के क्षेत्र में प्रेरित करते हैं। पिछले Article के द्वारा आपने नवोदय विद्यालय के बारे में जाना था आज इस Articleमें, हम जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानेंगे।

इसे पढ़िए : Navodaya Vidyalaya History नवोदय विद्यालय : एक अद्वितीय शिक्षा संस्थान

Navodaya Vidyalaya Admission Process जवाहर नवोदय विद्यालयमें प्रवेश के लिए आवश्यक Documents:-

  • Birth certificate :- छात्र का जन्म प्रमाण पत्र (जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, या सरकारी दस्तावेज) जिससे उनकी जन्म तिथि साबित की जा सके।
  • जाति प्रमाण पत्र :-यदि छात्र सामाजिक जाति के आधार पर प्राप्त होते हैं, तो उनके पास उनकी जाति की पुष्टि करने वाला प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवास प्रमाण पत्र:- यदि छात्र Hostel में रहना चाहते हैं, तो उन्हें उनके पास आवास के प्रमाण पत्र की आवश्यकता हो सकती है।
  • आधार कार्ड :- छात्र का आधार कार्ड या आधार नंबर भी दर्ज किया जाता है।
  • पिछड़े वर्ग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो):- यदि छात्र पिछड़े वर्ग से संबंधित हैं, तो उनके पास पिछड़े वर्ग के प्रमाण पत्र की आवश्यकता हो सकती है।
  • Photograph:- छात्र की Photo, जो प्रवेश Form पर लगाने के लिए होती है।
  • Others required Document :- जो भी अन्य दस्तावेज विद्यालय के निर्देशों के अनुसार आवश्यक हो सकते हैं, उन्हें भी साथ लिए जाना चाहिए।

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश कैसे ले ? Navodaya Vidyalaya Admission Process in Hindi

What are the eligibility criteria in JNV :-

जवाहर नवोदय विद्यालय भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित हैं और यहाँ की शिक्षा की गुणवत्ता बेहद उच्च है। इन विद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए कुछ निर्धारित योग्यता मानदंड होते हैं, जिनका पालन करना आवश्यक होता है।

सभी उम्मीदवारों के लिए

  1. केवल संबंधित जिले के वास्तविक निवासी उम्मीदवार जहाँ जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित है, प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं|
  2. उम्मीदवार उसी जिले का निवासी होना चाहिए जिस जिले के JNV में प्रवेश चाह रहा है/चाह रही है ।
  3. उम्मीदवारउसी जिले के किसी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा-5 / कक्षा-8/कक्षा-10 में अध्ययन किया हो।
  4. कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में दूसरी बार बैठने के लिए पात्र नहीं होंगे।

Age limit :-

Class Age
कक्षा 6 9 से 13 साल के बीच
कक्षा 9 13 से 16 साल के बीच
कक्षा 11 14 से 18 साल के बीच

JNV शहरी अभ्यर्थियों के लिए

  • जिन बच्चो ने कक्षा 3, 4 और 5वीं शहरी क्षेत्र से उत्तीर्ण की है ऐसे बच्चे शहरी क्षेत्र के अभ्यर्थी माने जाएंगे।
  • जिन बच्चो को 2011 की जनगणना के अनुसार या अन्य किसी अधिसूचना के अनुसार निर्धारित किया गया है।

ग्रामीण अभ्यर्थियों के लिए

  • नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु उपलब्ध सीटों में से 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण अभ्यर्थियों द्वारा भरी जाएंगी जबकि 25 प्रतिशत सीटों पर शहरी अभ्यर्थियों का अधिकार होगा।
  • उम्मीदवार उसी जिले से कक्षा 5वीं पास होने चाहिए जिस जिले के विद्यालय के लिए वह प्रवेश हेतु आवेदन Form भरना चाहते है।
  • आवेदकों को अपना प्रमाणित निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Navodaya Vidyalaya Admission Process :-

  1. Fill Admission Form :- सबसे पहला चरण होता है प्रवेश Form भरना। यह Form जवाहर नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट gov पर उपलब्ध होता है और इसे ऑनलाइन भरा जा सकता है।होम पेज पर उपलब्ध JNVAdmission link पर क्लिक करें।
  2. Fill All details :- Link पर Click करने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपनीसामान्यजानकारी और आवश्यक दस्तावेज़ जैसे आयु, योग्यता प्रमाण-पत्र, आदि विवरण दर्ज करना होगा।
  3. Pay Fees :- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरानआवेदन शुल्क का भुगतान करें। भुगतान के लिए उपलब्ध विकल्प Website पर होंगे।
  4. Print Application Form :- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आवेदन पत्र का प्रिंट निकालें। इसे भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखें।
  • Download Admit Card :- उसके बाद JNV प्रवेश परीक्षा के लिए Admit कार्ड जारी होते है अपना Admit कार्ड ऑनलाइन प्राप्त करें।
  1. Admission Exam :-फिर, छात्रों को JNVST परीक्षा के लिए पंजीकृत किया जाता है, उसकेबाद आपको प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ेगा।
  2. Result :- परीक्षा के परिणामों का आधिकारिक घोषणा जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर किया जाता है, और उन्हें छात्रों को प्राप्त करना होता है।अगर आप प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो जाते है तो चयन कर लिया जाता है

इन्हें पढ़े : –

Frequently Asked Question (FAQ) :-

1.जवाहर नवोदय विद्यालयसे संबंधित Helpline नंबर क्या है ?

उत्तर:जवाहर नवोदय विद्यालय से सम्बंधित Helpline नंबर 0120 – 2405968, 69, 70, 71, 72, 73 है। इनमें से किसी भी नंबर पर सम्पर्क करके आप जानकारी प्राप्त कर सकते है।

2.नवोदय विद्यालय में किन कक्षाओं के लिए Admission Formजारीकिए जाते है ?

उत्तर:नवोदय विद्यालय में कक्षा 6, 9 और 11 के लिए Admission Formजारी किए जाते है।

3.नवोदय विद्यालय में Admission कैसे होता है?

उत्तर:जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा चयन परीक्षा के आधार पर कैंडिडेट को प्रवेश दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *