Navodaya Vidyalaya History नवोदय विद्यालय : एक अद्वितीय शिक्षा संस्थान

Navodaya Vidyalaya History in Hindi , Jawahar Navodaya Vidyalaya Details , नवोदय विद्यालय एक सरकारी शैक्षिक संस्थान है जो भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। ये School ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों के छात्रों को उच्च शिक्षा की प्राप्ति में मदद करने का उद्देश्य रखते हैं। छात्रों के शैक्षिक और सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए ये विद्यालय विभिन्न Educational गतिविधियों का आयोजन करते हैं। इन विद्यालयों का चयन छात्रों की योग्यता और प्रतिभा के आधार पर होता है और उन्हें High Educationक्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने का अवसर प्रदान किया जाता है। आएये जानते है इस लेख के माध्यम से Navodaya Vidyalaya History  , Navodaya Vidyalaya Samiti All details के बारे में पूर्ण विस्तार से :-

Navodaya Vidyalaya History नवोदय विद्यालय का इतिहास :

जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) का विचार भारत के पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी द्वारा कल्पना की गई थी । भारत के प्रत्येक जिले में एक JNV खोलने की अवधारणा का जन्म सामाजिक न्याय के साथ उत्कृष्टता प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 के एक भाग के रूप में हुआ था । इसके बाद, नवोदय विद्यालय समिति (NVS) को सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत एक सोसाइटी के रूप में पंजीकृत किया गया ।

सरकार की नीति के अनुसार, देश के प्रत्येक जिले में एक JNV स्थापित किया जाना था। शुरुआत करने के लिए, 1985-86 के दौरान झज्जर (हरियाणा) और अमरावती (महाराष्ट्र) में दो जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित किए गए थे । 2022-23 शैक्षणिक सत्र तक, 638 जिलों के लिए JNV को मंजूरी दे दी गई थी। इसके अलावा, ST आबादी की बड़ी आबादी वाले जिलों में दस JNV, SC आबादी की बड़ी आबादी वाले जिलों में दस और मणिपुर और रतलाम में 3 विशेष JNV को मंजूरी दी गई है, जिससे स्वीकृत JNV की कुल संख्या 661 हो गई है । इनमें से 649 JNV क्रियाशील हैं।

नवोदय का अर्थ :-

“नवोदय” शब्द का अर्थ होता है “नए दिन का आगमन” या “नए और उन्नत दिनों की शुरुआत”। यह एक संस्कृत शब्द है जिसका उपयोग नए आदर्शों, नए विचारों और सुधारों की संकेत देने के लिए किया जाता है। “नवोदय” शब्द का प्रयोग विभिन्न संदर्भों में नए और उन्नत आविष्कारों, सोचों, योजनाओं आदि की बात करते समय किया जा सकता है।

Jawahar Navodaya Vidyalaya ( JNV )

Jawahar Navodaya Vidyalaya ( JNV )Overview:-

स्थापना 1986
प्रकार सरकारी आवासीय विद्यालय
संस्थापक मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार
अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रधान
स्कूल बोर्ड CBSE
सिद्धांत प्रज्ञानं ब्रह्म (“शुद्ध ज्ञान ही ब्रह्म है “)
ग्रेड 6th – 12th
Official website Navodaya.gov

Features of Navodaya Vidyalaya नवोदय विद्यालय की विशेषताएँ :-

  • नवोदय विद्यालय की एक विशेषता यह है कि इनका चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से नहीं होता है। बल्कि, छात्रों का चयन एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से किया जाता है जिसमें उनकी शैक्षिक योग्यता और सामाजिक संवादशीलता को महत्वपूर्ण ध्यान में रखकर चयन होता है।
  • ये विद्यालय साक्षरता, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान आदि के क्षेत्र में छात्रों को उन्नत शिक्षा प्रदान करते हैं। छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए Gamesका ImportantRoll होता है, और इन विद्यालयों में खेल-कूद को भी Promote किया जाता है।
  • समाज में समानता की भावना को ध्यान में रखते हुए, नवोदय विद्यालय विभिन्न सामाजिक वर्गों और जातियों के छात्रों को एक साथ मिलकर पढ़ाने का मौका प्रदान करते हैं। इससे छात्रों में सामाजिक समरसता और एकता की भावना विकसित होती है।
  • नवोदय विद्यालय प्रवास योजना के माध्यम से राष्ट्रीय एकीकरण के मूल्यों को विकसित करने का अवसर प्रदान होताहैं।विविधता में एकता की बेहतर समझ को बढ़ावा देने और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की समझ को विकसित करने और बढ़ावा देने के प्रयास किए जाते हैं।

इन्हें पढ़े : –

Objectives of Jawahar Navodaya Vidyalaya जवाहर नवोदय विद्यालयके उद्देश्य:-

  • 1.समाज के निम्न वर्ग (अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग) हेतु समान एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना।
  • 2.शिक्षा के विस्तारवाद की प्रणाली को अपनाते हुए प्रत्येक जिले में जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना करना।
  • 3.राष्ट्र के ऐसे छात्रों का सर्वांगीण विकास करना जो निर्धन वर्ग से आते हो एवं साथ ही उनमें नैतिक मूल्यों के भावों का भी विकास करना।
  • 4.भारत सरकार द्वारा निर्मित योजनाओं के अनुरूप छात्रों को तीन भाषाओं के आधार पर शिक्षा प्रदान करना एवं उनमें भाषाओं के कौशल का विकास करना।
  • नवोदय विद्यालय तमिलनाडु में क्यों नहीं हैं ?JNV तमिलनाडु को छोड़कर पूरे भारत में मौजूद हैं ।तो इसका क्या कारण हैं कि यह तमिलनाडु में नहीं हैं।इसका कारण हम आपको बताएंगे जो हैं :-

नवोदय विद्यालय में 9वी कक्षा तक तीन भाषा पढ़ने का प्रावधान है। हिंदी अनिवार्य है, और कक्षा 9वी में कुछ छात्रों का हिंदी भाषी राज्य से गैर हिंदी भाषी राज्य में छात्र स्थानांतरण का भी प्रावधान है। तमिलनाडु अनिवार्य तीन भाषा वाले System और अनिवार्य हिंदी भाषा का विरोध करता है। साथ ही यह विद्यालय राजीव गांधी के बाद केंद्र सरकार ने लाई, ये भी विरोध का कारणहै। इन्हीं विवादों से तमिलनाडु ने नवोदय विद्यालय को सीधे मना कर दिया, और वहां एक भी नवोदय नहीं है।

नोट : नवोदय विद्यालय से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे – प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा प्रकार, फीस, Syllabus, आदि जानने के लिए हमारी website के साथ बने रहें।

FAQ :-

1.नवोदय विद्यालय क्या है?

उत्तर:नवोदय विद्यालय एक सरकारी शैक्षिक संस्थान है जो भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। इन विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है।

2.नवोदय विद्यालयों में कौन-कौन से विषयों की पढ़ाई होती है?

उत्तर: नवोदय विद्यालयों में विभिन्न विषयों की पढ़ाई होती है जैसे कि विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी आदि।

3.नवोदय विद्यालयों के छात्र शिक्षकों के संबंध कैसे होते हैं?

उत्तर: नवोदय विद्यालयों में छात्र और शिक्षकों के बीच सख्त और सहयोग पूर्ण संबंध होते हैं। शिक्षक छात्रों को उनके शैक्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *