UP BEd JEE Entrance Exam Syllabus and Exam Pattern 2020

UP BEd JEE Entrance Exam Syllabus 2020: जो भी उम्मीदवार हर साल उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी बीएड जेईई) में शामिल होने जा रहें हैं वे लोग यहाँ से UP BEd JEE Syllabus 2020 in Hindi में डाउनलोड कर सकते है. हमारी इस पेज पर TaiyariHelp ने आधिकारिक साइट से UP BEd JEE Entrance Exam Syllabus की जानकारी प्रदान की है. अगर आप यूपी बीएड जेईई की तैयारी शुरू करने जा रहें हैं तो सबसे पहले सिलेबस को अच्छी तरह से जरुर चेक कर लें. बता दें कि कि UP B.Ed JEE Exam परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाती है.

इस आर्टिकल में हमने UP BEd JEE Entrance Exam Syllabus 2020 PDF में भी उपलब्ध कराया है. जिन भी उम्मीदवारों ने UP B.Ed JEE परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे लोग इस पेज पर अपलोड डायरेक्ट पर क्लिक करके सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं. जैसा कि आप जानते होंगे कि यूपी बीएड जेईई एक राज्य स्तर की परीक्षा है जिसमे कम्पटीशन काफी ज्यादा होगा है. अगर आप इस परीक्षा में अच्छी अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो तैयारी करने के से पहले सिलेबस अवश्य डाउनलोड कर लें.

अवश्य पढ़िए :-

UP BEd JEE Entrance Exam Syllabus 2020

UP BEd JEE Entrance Exam Syllabus and Exam Pattern 2020

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Uttar Pradesh B.Ed Joint Entrance Examination) के बारे में पूरी जानकारी दी है. परीक्षा के सिलेबस के साथ हमने यहाँ पर Exam pattern के बारे में भी जानकारी दी है, जिससे की उम्मीदवार परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें. हम छात्रों को यह सलाह देना चाहते हैं कि तैयारी शुरू करने से पहले इस पेज से यूपी बीएड जेईई सिलेबस (UP BEd Syllabus) और यूपी बीएड जेईई परीक्षा पैटर्न (UP B.Ed JEE Exam Pattern) को अवश्य चेक कर लें. यह दोनों चीज़ किसी भी परीक्षा को अच्छे अंक के साथ क्रैक करने में मदद करती है.

इसे पढ़िए :-

यूपी बीएड जेईई परीक्षा पैटर्न 2020

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बीएड परीक्षा एक ऑनलाइन परीक्षा नहीं है. यह परीक्षा केवल ऑफलाइन आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन आयोजित किये जाते हैं. UP BEd 2020 के लिए लिए होने वाली परीक्षा एक ऑफलाइन या पेन पेपर बेस्ड परीक्षा है. उम्मीदवारों को परीक्षा के उत्तर ओएमआर शीट (omr sheet) में भरने होते हैं. उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाती है, जिसमें 200 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते हैं. यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होती है. यहाँ नीचे हमने यूपी बीएड जेईई परीक्षा पैटर्न की विस्तार से जानकारी दी है.

Note : आपको बता दे की UP Bed परीक्षा 2 Parts में होता है , Paper 1 & Paper 2  की पूरी जानकारी निचे दिए गए लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |

UP B.Ed Paper 1 :-

विषय (Subject) प्रश्न (Question) कुल मार्क (Total Marks)
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) 50 100
हिन्दी / अंग्रेजी (Hindi / English) 50 100

UP B.Ed Paper 2 :-

विषय (Subject) प्रश्न (Question) कुल मार्क (Total Marks)
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) 50 100
कला, वाणिज्य, विज्ञान और कृषि (Arts, Commerce, Science and Agriculture. ) 50 100
[better-ads type=”banner” banner=”3743″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
  • आपको बता दें कि यह एक पेपर बेस्ड परीक्षा है जिसमे आपको उत्तर OMR sheet में भरने होंगे.
  • परीक्षा एक कलम और पेपर आधारित परीक्षा है।
  • यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में दो टेस्ट पेपर होते हैं
  • प्रत्येक पेपर में दो भाग हैं.
  • पहले पेपर में जनरल नॉलेज और लैंग्वेज के जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • दूसरे पेपर में जनरल नॉलेज और सब्जेक्ट एबिलिटी शामिल हैं.
  • प्रत्येक खंड में 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे.
  • हर प्रश्न पर अंक होंगे.
  • हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जायेंगे.
नोट्स डाउनलोड करे :-
सामान्य ज्ञान के notes :-
English Grammar नोट्स डाउनलोड करे :-

 UP BEd JEE Syllabus 2020 PDF

यहाँ पर हमने UP B.Ed JEE Syllabus 2020 pdf में दिया है जो भी उम्मीदवार यूपी बीएड जेईई परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं तो वे लोग यहाँ UP B.Ed JEE Syllabus 2020 डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ पर हमने सिलबेस डाउनलोड करने की डायरेक्ट करने की डायरेक्ट लिंक दी है जिस पर क्लिक करके सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं.

Paper 1 Syllabus :-

Part A General Knowledge Syllabus (सामान्य ज्ञान का सिलेबस)

History and Sports (इतिहास और खेल)
General Science and Politics (सामान्य विज्ञान और राजनीति)
Geography (भूगोल)
State Culture and Art (राज्य की संस्कृति और कला)
Current Affairs (सामयिकी)

Part B English Syllabus (अंग्रेजी सिलेबस)

Reading Comprehension and Tense Error
Fill in the blanks (Related to Tense, Vocabulary, etc.)
Error Correction (Tense, Spelling, etc.)
Vocabulary
One Word creation
Synonyms and Antonyms
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Part C Hindi Syllabus (हिंदी सिलेबस)

वयाकरण (Grammer)
उपसरग औरप्रत्यय (Prefixes or Suffixes)
गद्यांश (Paragraphs)
संधि या समास (2 या अधिक शब्दों को मिलाकर शब्द बनाना)
पर्यावाची और विपरीत शब्द (Similar or Opposite)

Paper-2 Syllabus :-

Part A General Aptitude Syllabus

रीज़निंग एबिलिटी और कोडिंग या डिकोडिंग (Reasoning Ability and Coding or Decoding)
पहेली (Puzzle )
मिसिंग इमेज (Missing Image or Word or Character)
दिशा (Direction)
श्रृंखला समापन (Series Completion)
घन और पासा (Cube and Dices)
वर्गीकरण और संबंध (Classification and Relations)
औसत (Average)
समय और दूरी (Time and Distance)
संख्या और प्रतिशत (Number and Percentage)
अनुपात (Ratios and Proportion)
चक्रवृद्धि ब्याज और सरल ब्याज (Compound Interest and Simple Interest)
लाभ और हानि (Profit and Loss)
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Part B

Arts (कला)
Commerce Science (वाणिज्य विज्ञान)
Agriculture (कृषि)

Note : 11 वीं, 12 वीं और स्नातक के पाठ्यक्रम से लिए जायेगा.

Part C Commerce Syllabus (वाणिज्य)

बुक कीपिंग एंड अकाउंटिंग (Book Keeping and Accounting)
लेखा परीक्षा और कार्यालय प्रबंधन (Auditing and Office Management)
सार्वजनिक वित्त (Public Finance)
आंतरिक और विदेश व्यापार (Internal and Foreign Trade)
स्टॉक एक्सचेंज मनी और बैंकिंग (Stock Exchange together with Money and Banking)
कंपनी सचिव और सचिवीय अभ्यास (Principles of Insurance and Mercantile Law)
कंपनी सचिव और सचिवीय अभ्यास (Company Secretary and Secretarial Practice)
प्रबंधन के कार्य (Functions of Management)
भारत में आर्थिक विकास और योजना (Economic Development and Planning in India)
भारत में आर्थिक विकास और योजना (Statistics and Business Organization Income Tax)
[better-ads type=”banner” banner=”3743″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Note : UP BEd JEE Entrance Exam Syllabus and Exam Pattern 2020 आपके आने वाले आगामी  एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी करने के मदद करेगा | अगर आपको UP.BED exam से सम्बंधित जानकारी चाहिए तो आप हमें comment करके, बताए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *