BED Course Kaise Kare | बीएड कोर्स क्या है ? | BED Exam Details Hindi

इस लेख में हम आपको BED Course Kaise Kare इसके बारे में बताएगे ! बीएड कोर्स क्या है ? शिक्षा में अध्यापक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । हमारे देश के अधिकांश विध्यार्थी  एक शिक्षक बनना चाहते है, क्योंकि हमारे देश में शिक्षक पद एक सम्मानित पद के रूप में माना जाता है | इसलिए आज के इस article में हम आपको बताएगे BED Course 2021, BED Exam Details Hindi और BED Kaise Kare इनसे सम्बंधित जानकारी देगे :-

BED Course क्या है ? 

बी.एड. (Bachelor of Education) दो वर्षीय स्नातक कोर्स है, इसे शिक्षक प्रशिक्षण स्नातक कहना भी उचित होगा। आप चाहे प्राथमिक, माध्यमिक या उच्च शिक्षा स्तर के शिक्षक बनने के इच्छुक हों, पर्याप्त योग्यता अनिवार्य है। B.Ed. Course शिक्षक बनने के लिए Professional Degree है।  बीएड कोर्स (BED Course) एक जाना माना और प्रसिद्ध कोर्स है। जिसे वे विद्यार्थी करते है। जो आगे जाकर टीचर बनना चाहते है। व टीचिंग लाइन में ही करियर बनाना चाहते है।

इसे पढ़िए :

BED Course Kaise Kare

B.Ed में Admission लेने के लिए विद्यार्थियों को Entrance Exam पास करना होता है, जो प्रत्येक वर्ष जून-जुलाई मैं Entrance Exam कराई जाती है, जिसमें अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर कॉलेज मिलते हैं । बीएड करने के लिए बहुत सारे प्राइवेट और गवर्नमेंट महाविद्यालय है । और परीक्षा का परिणाम जुलाई अथवा अगस्त तक घोषित कर दिया जाता है |

BED Course Kaise Kare | बीएड कोर्स क्या है ? | BED Exam Details Hindi
बीएड कोर्स क्या है ?

BED Eligibility : 12वी पास करे 

टीचर बनना चाहते है। या आप बीएड कोर्स (B.ED Course) कोर्स करने की सोच रहे है। तो आपको सबसे पहले 12वी कक्षा को पास करना होगा। और 12वी कक्षा को आप उसी सब्जेक्ट के साथ पास करे। जो सब्जेक्ट आप आगे जाकर पढ़ाना चाहते है। जैसे यदि आप अगर एकाउंट पढ़ाना चाहते है। व आकउंट के टीचर बनना चाहते है। तो आपको 10वी कक्षा के बाद 11वी व 12वी कक्षा कॉमर्स सब्जेक्ट के साथ करनी होगी।

ग्रैजुएशन करे।

चाहे कोई भी नौकरी या फिल्ड हो आपको ग्रैजुएशन करनी ही चाहिए। और अगर आप एक टीचर बनना चाहते है। तो आपको ग्रैजुएशन करनी होगी और ग्रैजुएशन भी आपको उसी सब्जेक्ट से करनी होगी। जिसे आप पढ़ाना चाहते है। ग्रैजुएशन कर लेने के बाद आप एक टीचर की आगे की पढ़ाई है।

इसे पढ़िए :-

BED Subjects :-

जैविक विज्ञान तमिल
प्राकृतिक विज्ञान भूगोल
व्यापार गणित
शारीरिक शिक्षा हियरिंग इम्पेरेड
कंप्यूटर विज्ञान राजनीति विज्ञान
भौतिक विज्ञान हिन्दी
अर्थशास्त्र भौतिक विज्ञान
विशेष शिक्षा तमिल
होम साइंस रसायन विज्ञान

BED Course Fee :-

दो साल का डिग्री कोर्स होता है। B.Ed Ki Fees वैसे तो College पर निर्भर करती है की आप कौन से College से B.Ed कर रहे हो Government या Private लेकिन सामान्यतः बीएड की फीस 20,000 से 50,000 रुपए तक होती है।

इन्हें पढ़े :-

BED Top 10 College in India  :-

क्र० स०

 कालेज का नाम (College Name)

1. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर बूमन
2. कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन
3. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
4. यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
5. अल-अमीन कॉलेज ऑफ एजुकेशन
6. विजया टिचर्स कॉलेज
7. बॉम्बे टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज
8. एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन
9. डॉ एम जी आर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
10. लेडी इरवीन कॉलेज
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Note : आशा करते है की BED Course Kaise Kare | बीएड कोर्स क्या है ? | BED Exam Details Hindi सभी जानकारी आप सभी विद्यार्थियों प्राप्त हो गई होगी, अगर आपको अन्य जानकारी चाहिए तो हमें comment करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *