Allahabad High Court Syllabus 2023 and Exam Pattern

Allahabad High Court Syllabus 2022 in Hindi For Group C, D, Driver, Junior Assistant & Paid Apprentices : इस आर्टिकल में हमने Allahabad High Court Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए syllabus शेयर किया है। जो भी उम्मीदवार इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा जारी की गई Group C और D के पदों पर अपना सिलेक्शन चाहते हैं वे लोग इस पेज से syllabus और Exam Pattern को चेक कर सकते हैं।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने Group C और D के पदों की अधिसूचना को ऑफिसियल वेबसाइट @ www.allahbadhighcourt.in पर 30 अक्टूबर 2022 को पब्लिश कर दिया है। जो इस भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहें हैं वे सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी शुरू कर दें। किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सिलेबस बहुत आवश्यक होता है इसलिए आपको अपनी तैयारी शुरू करने से पहले सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अवश्य चेक करना चाहिए।

इन्हें पढ़िए अवश्य :-

Allahabad High Court Group C & D Bharti Details 2022 :-

इलाहाबाद हाई कोर्ट के द्वारा 3932 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। Group C और D के पदों के लिए परीक्षा की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि जारी होने का इंतजार नहीं करना चाहिए बल्कि अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देना चाहिए। उम्मीदवार नीचे दिए गए सेक्शन से Allahabad High Court Group C & D की चयन प्रकिर्या और एग्जाम पैटर्न की जांच कर सकते हैं।

संगठन का नाम (Organization Name) इलाहबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court)
पद का नाम (Posts) Group C और D Post
कुल पदों की संख्या (Vacancies) 3932
Category Syllabus
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि (Online Registration Dates) 30 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर 2022
परीक्षा की तिथि Exam Date जल्द ही जारी की जाएगी
Job Location Allahabad
ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) www.allahbadhighcourt.in or http://recruitment.nta.nic.in

 Allahabad High Court Group C & D Posts Selection Process in Hindi :-

अगर आप इलाहाबाद हाई कोर्ट C & D की चयन क्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करने जा रहें हैं तो आपको चयन प्रक्रिया की 5 स्टेज को क्लियर करना होगा।

  • ऑनलाइन टेस्ट (Online Test)
  • कंप्यूटर टेस्ट (computer test)
  • स्टेनोग्राफी टेस्ट (stenography test)
  • दस्तावेज सत्यापन (document verification)
  • मेडिकल टेस्ट (medical test)
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

Allahabad High Court Syllabus 2023 इस नौकरी को हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने के बाद सबसे पहले निर्धारित तिथि पर online Exam देना होगा।ऑनलाइन टेस्ट के बाद आपका कंप्यूटर टेस्ट होगा और उसी दिन आपको स्टेनोग्राफी टेस्ट में भी शामिल होना होगा। अगर आप इन सभी राउंड को क्लियर कर लेते हैं तो इसके बाद आपको डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा। चयन प्रर्किया की अंतिम स्टेज मेडिकल टेस्ट है जिसे क्लियर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट लेटर दिया जायेगा।

Allahabad High Court Syllabus 2023 and Exam Pattern

Allahabad High Court Stenographer Exam Pattern 2022

Part 1: Written Exam

विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या (Questions) कुल अंक (Marks)
सामान्य हिन्दी (Hindi) 25 25
सामान्य ज्ञान (General knowledge) 25 25
अंग्रेजी (English) 25 25
गणित (Maths) 25 25
कुल (Total) 100 100

Part 1 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे जिनमे से प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक होगा। परीक्षा में कुल 4 सब्जेक्ट शामिल हैं और इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जायेगा। गलत उत्तर के लिए कोई भी अंक नहीं काटा जायेगा।

Part 2

टाइपिंग अंक स्पीड
हिंदी 25 हिंदी टाइपिंग के लिए 25 शब्द प्रति मिनट
इंग्लिश 25 अंग्रेजी टाइपिंग के लिए 30 शब्द प्रति मिनट

इस टेस्ट को पास करने के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों के लिए न्यूनतम अंक 25 में से 10 होना आवश्यक है।

Stage-II (Part B)

पार्ट टेस्ट     अंक
     Hindi/English Stenography Test

Hindi Stenographers शॉर्ट्हैन्ड में 80 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट

English Stenographers शॉर्ट्हैन्ड में 100 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट

                     50 mark

Allahabad High Court Group C (Junior Assistant & Paid Apprentices) Exam Pattern :-

विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या (Questions) कुल अंक (Marks)
अंग्रेजी (English) 25 25
गणित (Maths) 25 25
सामान्य ज्ञान (General knowledge) 25 25
सामान्य हिन्दी (Hindi) 25 25
कुल (Total) 100 100

Part 2 :-

टाइपिंग अंक स्पीड
हिंदी 25 हिंदी टाइपिंग के लिए 25 शब्द प्रति मिनट
इंग्लिश 25 अंग्रेजी टाइपिंग के लिए 30 शब्द प्रति मिनट

Allahabad High Court Driver Exam pattern 2023 :-

Part 1 :-

विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या (Questions) कुल अंक (Marks)
सामान्य हिन्दी (Hindi) 25 25
सामान्य ज्ञान (General knowledge) 25 25
गणित (Maths) 25 25
अंग्रेजी (English) 25 25
कुल (Total) 100 100

Part 2 (Technical Driving Test) :-

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के बाद टेक्निकल ड्राइविंग टेस्ट भी आयोजित करना होगा जो कि अथोरिटी के द्वारा आयोजित किया जायेगा।

[better-ads type=”banner” banner=”6902″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

Allahabad High Court Group D Exam Pattern 2023

Part 1 :-

विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या (Questions) कुल अंक (Marks)
अंग्रेजी (English) 25 25
गणित (Maths) 25 25
सामान्य ज्ञान (General knowledge) 25 25
सामान्य हिन्दी (Hindi) 25 25
कुल (Total) 100 100

Part 2 :-

विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या (Questions) कुल अंक (Marks)
सामान्य हिन्दी (Hindi) 25 25
सामान्य ज्ञान (General knowledge) 25 25
गणित (Maths) 25 25
अंग्रेजी (English) 25 25
कुल (Total) 100 100

Allahabad High Court Syllabus 2023 in Hindi for Group C, D & Driver Post :-

इलाहाबाद हाई कोर्ट के द्वारा जारी किये गए सभी पदों के लिए Subject wise Allahabad High Court Group c Syllabus 2022 सिलेबस शेयर किया है, आपको बता दें कि यह सिलेबस सभी पदों के लिए सामान है आप नीचे दिए गए सेक्शन से सभी 4 सब्जेक्ट का सिलेबस और उनके टॉपिक चेक करके अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं

[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

सामान्य ज्ञान (General knowledge

  • अविष्कार और प्रमुख खोज
  • आर्थिक परिदृश्य
  • इतिहास
  • कला और संस्कृति
  • खेल
  • खेल पुरस्कार
  • जीव विज्ञान
  • देश और उनकी मुद्रा
  • देश और उनकी राजधानियाँ
  • पुरस्कार और सम्मान
  • पुस्तक और लेखक
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • भूगोल
  • भौतिक विज्ञान
  • महत्वपूर्ण दिवस
  • रसायन विज्ञान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • सरकारी योजनाएं और नीतियाँ

गणित (Maths)

  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • अनुपात और समानुपात
  • एलसीएम एचसीएफ
  • औसत
  • क्षेत्रमिति
  • दशमलव भिन्न
  • प्रतिशत
  • ब्याज
  • लाभ हानि
  • वर्ग-वर्गमूल
  • समय और कार्य
  • समय और दुरी
  • सरलीकरण

सामान्य हिन्दी (Hindi)

  • त्रुटि से सम्बंधित प्रश्न
  • तत्सम एवं तदभव
  • कारक
  • अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न
  • अनेकार्थी शब्द
  • पर्यायवाची
  • मुहावरे
  • रस
  • लिंग
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • वचन
  • वर्तनी,
  • वाक्य संशोधन
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • विलोम
  • सन्धियां
  • समास

अंग्रेजी (English)

  • Sentence Error
  • Antonyms
  • Cloze Test
  • Conversion into Direct (to/from) Indirect narration
  • Idioms & Phrases
  • Improvement of Sentences
  • One Word Substitution
  • Phrasal Verb
  • Reading Comprehension
  • Sentence Rearrangement
  • Spelling Error
  • Synonyms
  • The Active/ Passive voice of verbs
[better-ads type=”banner” banner=”8978″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

इसे पढ़िए :-

Note : हमारी टीम आशा करती है की Allahabad High Court Syllabus 2023 & Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी , अगर आप सभी विद्यार्थियों को अन्य किसी प्रकार की जानकारी चाहिए  तो हमें कमेंट करके अवश्य बताए हमारी टीम आपकी सहायता करिगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *