1857 Ki Kranti -1857 का विद्रोह का आरंभ

1857 ki kranti ke notes in hindi

10

1857 Ki Kranti ki Jankari : आज में आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से 1857 Revolt के बारे में बताउगा ! आप सभी को 1857 Ki Kranti के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है की 1857 का विद्रोह का आरंभ कैसे हुवा, एसे सभी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी निचे दिए गए लेख के माध्यम से विस्तार से पढ़े.  आप सभी छात्र-छात्राएं निचे दिए लेख के माध्यम से भी ‘1857 ki kranti ke notes in hindi’ में पढ़ सकते है और  और पीडीऍफ़ में डाउनलोड करके भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है |

1857 ki Kranti :-

विद्रोह का आरंभ 1857 में उत्तरी और मध्य भारत में एक शक्तिशाली जन विद्रोह हुआ, जिसमे ब्रिटिश शासन की जड़ों को हिला कर रख दिया। सर्वप्रथम जन विद्रोह का आरंभ कंपनी सेना के भारतीय सिपाहियों से हुआ, लेकिन जल्द ही यह पूरे देश में व्यापक रूप से फैल गया। इस जन विद्रोह में किसान, दस्तकर और सिपाहियों ने 1 साल से अधिक समय तक बहादुरी से लड़ते रहे और अपने इतिहास के पन्नों में पहचान कायम की।

1857 Ki Kranti GK Question in Hindi

1857 विद्रोह का आरंभ कब और कैसे हुवा :

विद्रोह का आरंभ 10 मई 1857 को दिल्ली से 36 मील दूर मेरठ में हुआ। यह विद्रोह तेज गति से पूरे उत्तर भारत में मे फैल गया एवं बहुत जल्द ही पंजाब से नर्मदा, बिहार से राजस्थान तक एक विस्तृत भूभाग में फैल चुका था।

मेरठ में विद्रोह भड़कने से पूर्व बैरकपुर में मंगल पांडे को अकेले विद्रोह करने तथा अपने अधिकारियों पर हमला करने के कारण 29 मार्च 1857 को फांसी दे दी गई थी। इस वजह से सिपाहियों में असंतोष तथा विद्रोह की भावना पनपने लगी, फिर इसके पश्चात 24 अप्रैल को तीसरी देसी घुड़सवार सेना के 90 लोगों ने चर्बीदार कारतूस लेने से इंकार कर दिया। जिसके कारण उनमें से 85 को 9 मई को बर्खास्त कर 10 -10 साल की सजा दे दी गई एवं जंजीरों में जकड़बा दिया गया।

जिसके कारण मेरठ में तैनात भारतीय सिपाहियों ने आम विद्रोह छेड़ दिया, फिर अगले दिन 10 मई को उन्होंने अपने साथियों को कैद से छुड़ा लिया और अपने अधिकारियों को मार डाला तथा विद्रोह का झंडा बुलंद कर दिया।

1857 के विद्रोह के राजनीतिक कारण :

  • अंग्रेजों द्वारा देश में आर्थिक शोषण तथा देश के परंपरागत आर्थिक ढांचे का विनाश, इन दोनों कारणों से बहुत बड़ी संख्या में किसानों, दस्तकरो तथा हस्तशिल्पयों और परंपरागत जमींदारों तथा मुखिया लोगों को निर्धनता के मुंह में झोंक दिया गया।
  • 1859 में एक ब्रिटिश अधिकारी विलियम एडवर्ड ने लिखा है कि “पुलिस को जनता कोढ समान समझती थी” और पुलिस का दमन और लूट – खसोट हमारी सरकार के प्रति जनता के असंतोष का एक प्रमुख कारण था।
  • ब्रिटिश सरकार की अलोकप्रियता का एक और प्रमुख कारण उसका विदेशी होना भी था। अंग्रेज भारत में हमेशा परदेसी ही बने रहे, बे प्रजातीय श्रेष्ठता के नशे में चूर रहे तथा भारतीयों के साथ अपमानजनक बर्ताव करते रहे।
  • ब्रिटिश शासन के विरोध में जनता के खड़े होने का एक प्रमुख कारण लोगों की यह धारणा भी थी, कि ब्रिटिश शासन के कारण धर्म खतरे में है।
  • 1857 का विद्रोह कंपनी के सिपाहियों के विद्रोह से आरंभ हुआ। क्योंकि यह सिपाही कुछ भी हो भारतीय समाज के अंग थे और इसलिए दूसरे भारतीयों पर जो गुजरती थी, उसे यह भी कुछ हद तक महसूस करके दुखी होते थे।
  • 1824 मैं बैरकपुर में सिपाहियों की 47बीं रेजिमेंट के समुद्री रास्ते से बर्मा जाने को इनकार करने पर वह रेजिमेंट तोड़ दी गई और निहत्य सिपाहियों पर तोपखाने से गोले बरसाए गए।
  • कारतूसो पर चर्बी लगे कागज का खोल चढ़ा होता था और कारतूस को राइफल में भरने से पहले उसके सिरे को दांतो से काटना पड़ता था। इस खोल में गाय और सुअर की चर्बी का प्रयोग किया गया था, इसकी वजह से हिंदू व मुस्लिम सिपाही भड़क उठे। क्योंकि इसका प्रयोग उनके धर्म को भ्रष्ट कर देता, चर्बी मिले कारतूस की घटना ने यह चिंगारी भी बारूद को दिखा दी और सिपाहियों के विद्रोह पर उतर आने पर साधारण जनता भी उठ खड़ी हुई।

1857 ki kranti GK Question in Hindi

1. 1857 का विद्रोह कहाँ से प्रारम्भ हुआ?
(A) दिल्ली (B) झांसी (C) मेरठ (D) कानपुर

2. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था–
(A) चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरम्भ करना
(B) डलहौजी का जब्ती का सिद्धान्त
(C) ब्रिटिश सैनिकों एवं भारतीय सैनिकों के वेतन में भारी अंतर
(D) भारतीयों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास

3. वर्ष 1857 के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया?
(A) कुँवर सिंह (B) तात्या टोपे (C) लक्ष्मीबाई (D) मंगल पाण्डे

4. 1857 के विद्रोह की असफलता के बाद मुगल बादशाह बहादुरशाह II को कहाँ व किसने गिरफ्तार किया?
(A) रंगून में, कर्नल नील ने (B) ग्वालियर में, लेफ्टिनेंट हडसन ने
(C) बरेली में, जेम्स आउट्रम ने (D) हुमायूँ की कब्र के पास, लेफ्टिनेंट हडसन ने

5. निम्न में कौन एक 1857 में ब्रिटिशों के खिलाफ बगावत में मुख्य रूप उसे उठ खड़ी हुई?
(A) पंजाब आर्मी (B) मद्रास रेजीमेण्ट (C) बंगाल आर्मी (D) अवध रेजीमेण्ट

6. निम्न में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था?
(A) मौलवी अहमदुल्ला शाह (B) मौलवी इंदादुल्लाह
(C) मौलाना फज्लेहक खैराबादी (D) नवाब लियाकत अली

7. 1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया?
(A) सैनिकों ने (B) नामधारी सिखों ने (C) अकाली सिखों ने (D) निरंकारी सिखों ने

8. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई?
(A) नवम्बर 1856 (B) दिसम्बर 1856 (C) जनवरी 1857 (D) फरवरी 1857

9. 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
(A) खान बहादुर (B) कुँवर सिंह (C) मौलवी अहमदशाह (D) बिरजिस कादिर

10. कानुपर के गदर का नेतृत्व किसने किया था?
(A) बेगम हजरत महल (B) नाना साहिब (C) तांत्या टोपे (D) रानी लक्ष्मीबाई

11. किसी स्थान पर हुए विद्रोह के दमन के दौरान ब्रिटिश सैन्य अधिकारी हैवलाक की मौत हो गई?
(A) दिल्ली (B) कानपुर (C) लखनऊ (D) झांसी

12. सर्वप्रथम किसने 1857 के विद्रोह के तुंरत बाद इसे एक ‘राष्ट्रीय विद्रोह’ की संज्ञा दी?
(A) बेंजामिन डिजरायली (B) वी.डी. सावरकर (C) के. एम. पणिक्कर (D) ताराचंद

13. वह कौन-सा ब्रिटिश सेनापति था, जिसकी 1857 के विद्रोह को दबाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही?
(A) आउट्रम (B) चार्ल्स नेपियर (C) कैम्पबेल (D) हैवलॉक

14. निम्नलिखित में से वह कौन-सा स्थान था, जो 1857 के विद्रोह से अछूता रहा?
(A) अवध (B) मद्रास (C) पूर्वी पंजाब (D) मध्य प्रदेश

15. 1857 के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह II को कहाँ निर्वासित कर दिया गया?
(A) रंगून (B) सिंगापुर (C) साइबेरिया (D) इनमें से कोई नहीं

16. मंगल पाण्डे, जिसने अकेले 1857 ई. में विद्रोह का सूत्रपात किया, सम्बन्धित था–
(A) 34वीं नेटिव इंफैंट्री से (B) 22वीं नेटिव इंफैंट्री से
(C) 19वीं नेटिव इंफैंट्री से (D) 38वीं नेटिव इंफैंट्री से

17. ‘इस मिसाल में हम मुसलमानों को हिन्दुओं से भिड़ा नहीं पाए।’ निम्नलिखित में से कौन-सी एक घटना से एचिसन के इस कथन का सम्बन्ध है?
(A) 1857 का विद्रोह (B) चम्पारण सत्याग्रह, 1917
(C) खिलाफत और असहयोग आन्दोलन, 1919-22 (D) 1942 की अगस्त क्रांति

18. बिहार के जगदीशपुर में विद्रोह के दमन का श्रेय किस ब्रिटिश अधिकारी को है?
(A) हडसन (B) हैवलाक (C) ह्यूरोज (D) टेलर व विसेंट आयर

19. 1857 के विद्रोह के दौरान दिल्ली में विद्रोह का सैन्य-नेतृत्व किसने किया?
(A) बख्त खाँ (B) लियाकत अली (C) बहादुरशाह II ‘जफर’ (D) इनमें से कोई नहीं

20. आधुनिक इतिहासकार, जिसने 1857 के विद्रोह को ‘स्वतन्त्रता की पहली लड़ाई’ कहा था–
(A) आर. सी. मजुमदार (B) एस. एन. सेन (C) वी. डी. सावरकर (D) अशोक मेहता

1857 Ki Kranti PDF Download in Hindi 

अगर आप सभी को 1857 ki Kranti से सम्बंधित किसी भी प्रकार की नोट्स चाहिए ,या फिर किसी- भी प्रकार की जानकारी तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताए !

इन्हें भी जरुर पढ़े :-

10 Comments
  1. Diwakar pandey yogi says

    bahut he badiya hai lekin pdf nahe hai iska

    1. Taiyarihelp says

      Okay, Diwakar pandey yogi ji, ham Jald hi 1857 ki kirant ki PDF in Hindi me Available karayege…

  2. Harjindar says

    Sir 1857 ki kirant ki PDF de do

    1. Taiyarihelp says

      We are Provide Soon 1857 ki kirant ki GK Question PDF…

  3. Rajesh Prajapat says

    1857 क्रांति की pdf

    अपलोड करो please

    1. Taiyarihelp says

      Okay, Rajesh we are provided soon,,, 1857 Kranti PDF in Hindi

  4. Dinesh saini says

    Sir rakesh yadav hindi ME gs

    1. Taiyarihelp says

      Okay Dinesh we are provided soon Rakesh Yadav GS Book

  5. Suraj Pandey says

    No 1
    Website even not seen before.

  6. Dilnaz says

    I want the 1857 Kranti lesson of BSEB board in pdf

Leave A Reply

Your email address will not be published.