जवाहर नवोदय विद्यालय में Fees कितनी लगती हैं Jawahar Navodaya Vidyalaya Fees & Other Benefits

Jawahar Navodaya Vidyalaya Fees 2024 भारतीय शिक्षा तंत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इन विद्यालयों का मकसद छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर पहुँचाना है। विद्यालयों के अद्वितीय शिक्षा प्रणाली और विशेष ध्यान छात्रों के विकास को सुनिश्चित करने में मदद करता है। इन विद्यालयों की Fees का विषय भी एक महत्वपूर्ण चरण है, जिस पर छात्रों और उनके माता-पिता का ध्यान जरूर जाना चाहिए।पिछले Article के द्वारा आपनेJawahar Navodaya Vidyalaya exam Pattern And Syllabus 2024 को जाना था।आज के Article के द्वारा हम Jawahar Navodaya Vidyalaya 2024 में लगने वाली Fees और Jawahar Navodaya Vidyalaya से जुडे Important तथ्य तथा Jawahar Navodaya Vidyalaya से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी विस्तार से जानेंगे।

Jawahar Navodaya Vidyalaya Fees Structure 2024 :-

Jawahar Navodaya Vidyalaya,CBSEसे संबद्ध हैं तथा मेधावी छात्रों को कक्षा VI से XII तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं। प्रत्येक Jawahar Navodaya Vidyalaya सह शिक्षा आवासीय संस्थान हैं, जो छात्रों को निःशुल्क भोजन एवं रहने की सुविधा, निःशुल्क वर्दी, पाठ्य पुस्तकें, लेखन सामग्री, ट्रेन/ बस से विद्यार्थियों के यात्रा का खर्च प्रदान करते हैं। तथापि, कक्षा IX से XII तक के छात्रों से  600/- रुपये Per monthकी दर से विद्यालय विकास निधि के रूप में Minimum शुल्क लिया जाता है । अनुसूचित जाति/ जनजाति श्रेणी, लड़कियों और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के छात्रों से यह शुल्क नहीं लिया जाता है। सरकारी कर्मचारियों के बच्चों से  विद्यालय विकास निधि के रूप में 1500/- रुपये प्रति माह प्रति छात्र की दर से शुल्क लिया जाता है।

Jawahar Navodaya Vidyalaya में विद्यार्थियों पर होने वाले निम्‍नलिखित खर्च भी नवोदय विद्यालय समिति द्वारा वहन किए जाते हैं –

मेस व्यय :

  • अगर जवाहर नवोदय विद्यालय दुर्गम और खतरनाक इलाके में स्थित नहीं है तो Student को 9 महीनों तक 1,587 रुपये हर महीने Mess के लिए दिएजाते हैं।
  • अगर नवोदय विद्यालय दुर्गम और खतरनाक इलाके में है तो मेस की फीस 1,852 रुपये per monthहै।
  • इसके अलावा हर महीने 353 रुपये अन्य खर्च के लिए भी देने होंगे।यह फीस 9 महीने तक जमा करनी होती है।

टॉयलेटरी Items की फीस :

  • बच्चे स्कूल में रहते हैं तो जाहिर सी बात है कि वहां चीजें इस्तेमाल करेंगे. जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले Students को रोजाना के ToiletItems का इस्तेमाल करने के लिए हर साल 1200 रुपये फीस देनी होती है।

बेडिंग, मेडिकल और स्टेशनरी की फीस:

  • Traveling के लिए 216 रुपये फीस तय की गई है।
  • नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले Students के स्कूल बैग की फीस 360 रुपये है।
  • स्टेशनरी के लिए सालाना फीस 918 रुपये तय की गई है।
  • मेडिकल खर्च के तौर पर हर Student को 324 रुपये सालाना फीस जमा करना अनिवार्य है।
  • बेडिंग यानी बिस्तर के लिए हर साल 720 रुपये फीस अदा करनी होती है।

पाठ्य पुस्तकें :

  • प्रति विद्यार्थी प्रतिवर्ष रू. 400/-

दैनिक प्रयोग की प्रसाधन सामग्री:

  • प्रति विद्यार्थी प्रतिवर्ष रू. 1000/-

इसे पढ़िए :-

JNV (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधायें :-

  1. शिक्षा
  2. Uniform
  3. भोजन की सुविधा
  4. शयन कक्ष की सुविधा
  5. लेखन सामग्री की सुविधा जैसे -पेन, पेंसिल, नोट बुक, पुस्तक, रबर आदि
  6. खेल के मैदान की सुविधा
  7. दैनिक प्रयोग की सामग्री (नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, Toothpaste, Tooth brush, Shoo Police, केश तेल, कपड़ों की धुलाई एवं इस्‍त्री, लड़कियों के लिए सैनीटरी नैपकिन)

Jawahar Navodaya Vidyalaya Fees & Other Benefits

Navodaya Vidyalaya द्वारा इन सुविधा के अतिरिक्त Students पर होने वाले अन्य खर्च भी वहन किएजाते हैं। इन खर्चों के विषय में जानने के लिए नीचे दिए गए Points देखिये –

1.विद्यार्थियों की यात्रा के लिए Air Conditioning बस/Train की व्यवस्था पर खर्च

2.केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड शुल्क

3.चिकित्सा आदि पर खर्च

4.सार्वजनिक क्षेत्र में CCTV कैमरे

5.विद्यालयों में विद्यार्थी के अनुरक्षण के लिए CCTV कैमरे

6.COUNSLIER की नियुक्ति

7.सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति

Others दी जाने वाली सुविधायें :-

1.सुरक्षा और संरक्षा

2.स्वास्थ्य देखभाल

3.Emergency चिकित्सा

4.डाक्टरों और Nurse की व्यवस्था

5.Fire Safety

Jawahar Navodaya Vidyalaya 2024 Important Point:-

  • त्रिभाषा सूत्र का अनुपालन :-

नवोदय विद्यालय योजना में त्रिभाषा सूत्र के अनुपालन का प्रावधान है । हिन्दी भाषी जिलों में पढ़ाई जाने वाली Third भाषा छात्रों के migration स्थल से जुड़ी है। सभी नवोदय विद्यालयों में त्रिभाषा-सूत्र, अर्थात क्षेत्रीय भाषा, हिन्दी और अंग्रेजी के शिक्षण का पालन किया जाता है।

  • Medium of instruction (भाषा) :-

कक्षा-7 या कक्षा-8 तक शिक्षा का माध्यम मातृभाषा/क्षेत्रीय भाषा होती है। इसके पश्चात सभी नवोदय विद्यालयों में शिक्षा का एक समान माध्यम हिन्दी/अंग्रेजी रहता है

Navodaya Vidyalaya admission के लिए दिया जाने वाला स्थान (Place ) reservation :-

  • हर जिले में कम से कम 75% स्थान ग्रामीण विद्यार्थियों और शेष स्थान शहरी क्षेत्रों विद्यार्थियों के लिए रखा गया हैं।
  • कुल स्थानों में से लगभग 1/3 भाग बालिकाओं द्वारा भरा जायेगा।
  • जिले में ST औरSC के वर्ग के विद्यार्थियों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षित किया जायेगा।
  • OBC वर्ग के लिए 27%का आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
  • दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा 3% सीटें आरक्षित रखी गयी हैं।

नवोदय कक्षा 6 पेपर पैटर्न – उत्तर दर्ज करने की विधि (Navodaya Class 6 Paper Pattern – Method of recording answers) :-

  • उम्मीदवारों को JNVCT कक्षा 6 के Admit Card (JNVST class 6 admit card) में उल्लिखित अपना Roll नंबर ध्यान से OMR शीट में भरना होगा।
  • उम्मीदवारों को अलग से Answer book प्रदान की जाती है। उन्हें अपने Answersको इस शीट पर उपयुक्त स्थान पर अंकित करना आवश्यक होता है।
  • OMR शीट पर उत्तरों को चिह्नित करने के लिए उम्मीदवारों को अपना नीला / काला Ball pen लाना होगा। पेंसिल के प्रयोग की सख्त मनाही है।
  • JNVCT कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न 2024 (JNVST Class 6 exam Pattern 2024 )के अनुसार, छात्रों को चार विकल्पों में से एक उत्तर का चयन करना होता है। उम्मीदवारों को सही उत्तर का चयन करना चाहिए और शीट पर प्रत्येक उत्तर के सामने दिए गए उपयुक्त विकल्प को चिह्नित करना चाहिए।
  • चिह्नित कर दिए गए उत्तर में किसी परिवर्तन की अनुमति नहीं है।
  • नवोदय कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न 2024 (Navodaya Class 6 Exam Pattern 2024)केअनुसार प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.25 अंक दिए जाएंगे, गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

अवश्य पढ़िए :-

जेएनवीएसटी कक्षा 6 तैयारी के Tips 2024 (JNV preparation tips 2024 ) :-

  • सबसे पहले उम्मीदवार को जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न (JNVST Class 6 exam pattern )की जानकारी जुटानी चाहिए तथा पाठ्यक्रम का विश्लेषण करने के बाद इनके अनुसार तैयारी करने के लिए अध्ययन की योजना बनानी चाहिए।
  • बाद में Revision के लिए जेएनवीएसटी कक्षा 6 पाठ्यक्रम 2024 (JNVST Class 6 syllabus 2024 )में सूचीबद्ध महत्वपूर्ण विषयों पर Notes बनाएं।
  • छात्र यह तय करें कि वे परीक्षा से कम से कम एक महीने पहले नवोदय विद्यालय कक्षा 6 सेलेबस (Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6 syllabus )को खत्म कर लें, ताकि उनके पास Revision के लिए पर्याप्त समय हो।
  • जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेबस कक्षा 6 (Jawahar Navodaya Vidyalaya syllabus class 6)को रटने से बेहतर है कि छात्र नवोदय विद्यालय सिलेबस 2024 के अवधारणाओं को समझें।
  • परीक्षा से पूर्व Navodaya Vidyalaya सिलेबसमें मौजूद अपने सभी संदेहों को दूर कर लें ताकि परीक्षा के दिन आपका Confidence मजबूत रहे।
  • NVS कक्षा 6 सिलेबस (NVS class 6 syllabus)में हर विषय को बराबर मात्र में समय दें। शुरुआती स्तर पर NVS कक्षा 6 सिलेबस (NVS class 6 syllabus)के किसी भी विषय को कम आंकना, छात्रों के लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है।
  • तैयारी के स्तर का विश्लेषण करने के लिए उम्मीदवारों को Sample Paperऔर पिछले वर्ष के नवोदय विद्यालय पेपर 2023का अभ्यास करना चाहिए। छात्रों को नवोदय विद्यालय पेपर 2023हल करने के बाद आकलन से मिले परिणाम के आधार पर अपने कमजोर क्षेत्रों पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए।

FAQs:-

1.कक्षा 9 का Admission Form कैसे भरें?

उत्तर: कक्षा 9 का Admission Form ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है।

2.नवोदय विद्यालय कक्षा 6 परीक्षा 2024 के लिए कौन सी किताबों से तैयारी करें?

उत्तर: जेएनवीएसटी 2024 की तैयारी के लिए छात्र NCERT 5वीं कक्षा की पाठ्य पुस्तकें और अरिहंत प्रकाशन पुस्तक को प्राथमिकता दे सकते हैं।

3.NVS कक्षा 6 प्रवेश 2024 के लिए कितनी सीटें उपलब्ध हैं?

उत्तर: एक चयन परीक्षा के माध्यम से प्रत्येक JNV में NVS प्रवेश कक्षा 6 के लिए  लगभग 80 छात्रों का चयन किया जाएगा।

4.जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की परीक्षा में Negative Marking होगी या नहीं?

उत्तर: ”नहीं” जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *