BSTC Course क्या है? BSTC Eligibility, BSTC Syllabus Details in Hindi

BSTC Exam Detail in Hindi, BSTC Course Kya hai ? BSTC Eligibility Details :- हर वर्ष राजस्थान में बीएसटीसी परीक्षा आयोजित की जाती है, जो कि इस वर्ष भी है, क्या आप भी BSTC गूगल पर सर्च करते हुए हमारे इस ब्लोग पर आए है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, यहाँ हम आपको BSTC Exam Course क्या है, बीएसटीसी एग्जाम की योग्यताएं, BSTC एग्जाम से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देंगे, इसलिए हम सभी विद्यार्थियों से निवेदन करते है कि वह इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े तभी आप इस एग्जाम की सम्पूर्ण जानकारी पा सकते है |

हम आपको बता दे कि BSTC परीक्षा राजस्थान में होने वाले सबसे अच्छे प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। इसमे आपको काफी मेहनत करनी होती है, आप सोच ही सकते है कि जीवन मे कोई भी काम हासिल करने मे कितना बक्त लग जाता है और हमको कितनी कठिनाइयां झेलनी पड़ती है | ऐसे ही BSTC का एग्जाम होता है, अगर आप इसकी तैयारी मन लगा कर करते है, तभी आपको सफलता प्राप्त हो सकती है |

अगर आप 12th कर चुके है तो  आप अपने हिसाब से कोई लेवल चूस कर सकते है, क्योंकि हम जानते है की 12 वीं के बाद हमको अपना करियर संभालने के लिए कई रास्ते मिलते है, जैसा की किसी भी काम को करने के लिए सबसे पहले उसकी सम्पूर्ण जानकारी हमको पता होनी चाहिए, ऐसे ही अगर आप BSTC Exam ki taiyari करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होना चाहिए जो आपको इस ब्लॉग पर मिलेगी | चलिए जानते है BSTC क्या है | 

BSTC क्या है ? (What Is BSTC In Hindi)

BSTC Course क्या है? BSTC Eligibility, BSTC Syllabus Details in Hindi

BSTC यह एक 2 साल का कोर्स होता है जो कि 12 वीं कक्षा के बाद किया जा सकता है | (BSTC) जिसको बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट भी कहा जाता है, यह सरकारी अध्यापक बनने के लिए अति आवश्यक कोर्स है.

  • अगर आप राजस्थान राज्य से बिलॉन्ग करते हो और आप सरकारी टीचर बनने की इच्छा रखते हैं तो आपको 2 साल का बीएसटीसी कोर्स करना अति अनिवार्य है |
  • हम आपको बता दें कि बीएसटीसी का कोर्स अधिक  विषयों में किया जाता है अगर आप अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी विषय में बीएसटीसी का कोर्स करना चाहतेे तो कर सकते हैं |
  • बीएसटीसी में प्रवेश लेने के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है, बीएसटीसी की परीक्षा पास करने के बाद आपको कॉलेज अलॉट कर दिया जाता है, जिस में जाकर आप बीएसटीसी में एडमिशन ले सकते हैं. लेकिन एडमिशन लेने के लिए आपको बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा पास करना आवश्यक है.

बीएसटीसी के लिए योग्यता (BSTC Eligibility Details)

जैसा जी हम सभी जानते है कि किसी भी एग्जाम में आवेदन करने के लिए एक योग्यता निर्धारत की जाती है। उसके अनुरूप ही विद्यार्थी उसमे आवेदन कर सकते है। तो ऐसे ही BSTC एग्जाम के लिए भी कुछ योग्यता निर्धारित की गई है। जो की इस प्रकार है –

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
  • उम्मीदवार को भारतीय नागरिक और राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है |
  • जनरल कैंडिडेट को 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना बहुत आवश्यक है |
  • उम्मीदवार SSC/SST कैटिगरी के एडमिशन के लिए 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
  • उम्मीदवार की उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • हम आपको बता दें कि उम्र में छूट सिर्फ विधवा और तलाकशुदा लोगों के लिए उपलब्ध है।
  • अंतिम वर्ष के छात्र भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • काउंसिलिंग के समय उम्मीदवार को 12वीं की मार्कशीट जमा करनी पड़ेगी।

इसे अवश्य पढ़े :-

बीएसटीसी सिलेबस और पैटर्न 2020 (BSTC Syllabus 2020 & Exam Pattern) :-

राजस्था बीएसटीसी 2020 की परीक्षा मई 2020 होने जा रही हैं | पिछले वर्ष Rajasthan BSTC Exam GGTU यूनिवर्सिटी बाँसवाड़ा द्वारा आयोजित की गई थी लेकिन अबकी बार राजस्थान शिक्षा विभाग ने BSTC कि परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी राज्य के शिक्षा विभाग बीकानेर को सौंप दी है। Elementary Education Shiksha Board Bikaner द्वारा BSTC 2020 की परीक्षा आयोजित करवाई जायेगी ऐसी खबर हैं | लेकिन हम आपको बता देें कि अभी कोई फाइनल नहीं हुआ हैं की कौन सी यूनिवर्सिटी द्वारा BSTC की परीक्षा करवाई जायेगी | इस पैराग्राफ के निचे हमने BSTC पैटर्न 2020 के बारे में हिंदी में सूचना अपडेट की हैं ताकि आप अच्छे से संघ सके |

अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को नवीनतम परीक्षा पैटर्न और पीडीएफ पाठ्यक्रम के साथ तैयारी करने की आवश्यकता है। BSTC 2020 प्रश्न पत्र को 4 खंडों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्शन में 200 MCQ प्रश्न होते हैं जिनमें से प्रत्येक में 3 अंक होते हैं। कोई नकारात्मक अंकन नहीं। यहाँ अच्छी खबर है कि BSTC Exam 2020 की परीक्षा के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। प्रश्न पत्र 4 खंडों में विभाजित किया जाएगा और सभी में 50 प्रश्न और अधिकतम अंक 150 प्रत्येक विषय होंगे |

राजस्थान की सामान्य जागरूकता :-

  • ऐतिहासिक पहलू
  • राजनीतिक पहलू
  • कला, संस्कृति और साहित्य पहलू
  • आर्थिक पहलू
  • भौगोलिक पहलू
  • लोक जीवन
  • सामाजिक पहलू
  • पर्यटन पहलू

मानसिक क्षमता :-

  • विचार
  • समानता
  • भेदभाव
  • संबंध
  • विश्लेषण
  • तार्किक साेच
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

शिक्षण योग्यता :-

  • शिक्षण सीखना
  • नेतृत्व गुणवत्ता
  • रचनात्मकता
  • निरंतर और व्यापक मूल्यांकन
  • संचार कौशल
  • व्यावसायिक दृष्टिकोण
  • सामाजिक संवेदनशीलता

भाषा की क्षमता (अंग्रेजी) :-

  • Comprehension
  • Spotting Errors
  • Narration
  • Prepositions, Articles
  • Connectives
  • Correction of Sentence
  • Kind of Sentences
  • Sentence Completion
  • Tense
  • Synonym, Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Errors.

हिन्दी :-

  • विलोम शब्द
  • शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्य विचार
  • शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि )
  • मुहावरे एवं कहावते
  • सिंधी
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द |

संस्कृत पाठ्यक्रम :-

  • स्वर
  • व्यंजन (उच्चारण स्थान )
  • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुसकलिंग)
  • धातुरूप (लट्लकार, लोट्लकार एवं विधिलिंगलकार)
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • संधि (स्वर, वयंजन एवं विसर्ग संधि)
  • समास (तत्पुरुष, दिवीगु एवं कर्मधारय समास )
  • लिंग एवं वचन

जरुर पढ़े इसे :-

BSTC का फॉर्म कैसे भरे (How To Apply BSTC Exam Form)

BSTC का फॉर्म आमतौर पर फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में आ जाता है | उम्मीदवार मार्च के आखिर तक इसका फॉर्म जमा कर सकते हैं | इसके लिए उम्मीदवार को बीएसटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा | नीचे हम आपको कुछ स्टेप दे रहे है, आप इनको Follow करके BSTS का फ़ोर्म आसानी से भर सकते है |

  • स्टेप-1: BSTC ऑनलाइन ऐप्लिकेशन पर क्लिक करे और फॉर्म को भरना शुरु कीजिए। फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, कोर्स का नाम, इत्यादि ऑर्डर के अनुसार भरें।
  • स्टेप-2: इस स्टेप में कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र चुनना होता है। अपनी सुविधानुसार कैंडिडेट दो नज़दीकी केंद्र को चुन सकता है। इसके बाद स्कैन किया हुआ फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करना होता है।
  • स्टेप-3: अपनी एजुकेशनल डिटेल्स को दिए गए ऑर्डर में भरें। उसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4: इसके बाद वह आपको पेमेंट पेज पर पहुंचा देगा। ऑनलाइन पेमेंट कीजिए अब आप आपका BSTC फ़ोर्म Complete है |

इस परीक्षा के लिए अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक ऐडमिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध हो जाते हैं। परीक्षा अमूमन मई के पहले सप्ताह में हो जाती है। जून के पहले सप्ताह में इसका परिणाम आ जाता है और दूसरे सप्ताह में काउंसिलिंग शुरु हो जाती है।

[better-ads type=”banner” banner=”3743″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

सभी स्टूडेंट जानते है की किसी भी एग्जाम को पास करने या फिर किसी सरकारी नौकरी पाने के लिए एक अच्छे मार्गदर्शन और महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना बेहद जरूरी होता है। क्योकि अगर आपको किसी एग्जाम के बारे में अच्छी जानकारी होगी तभी आप उस एग्जाम में पास हो सकते है।

इसी बात को ध्यान में रखकर आज हमने BSTC से जुड़ी जानकारी जैसे इसका syllabus क्या है? इस exam के लिए क्या योग्यता होनी चहिये आदि के बारे में डिटेल में जाना। ताकि आपको इस एग्जाम से जुड़ी सभी जानकारी मिल सके। उम्मीद करता हूँ कि आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी महत्वपूर्ण साबित हुई होगी। अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ नही आया हो या फिर आप कुछ पूछना चाहते है तो हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हमारी टीम बहुत जल्द आपके साथ जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेगी।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *