Ayushman Bharat Yojana Registration 2020 कैसे करे हिन्दी में.
आयुष्मान भारत योजना की सम्पूर्ण जानकारी.
Ayushman Bharat Yojana Apply Online | mera.pmjay.gov.in List 2020 राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण भारत सरकार (National Health Authority Government) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत काम करती है. बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की है, जिसे आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना को सरकार द्वारा उम्मीदवारों को फ्री स्वास्थ सम्बंधित सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है. इस योजना को प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से से शुरू किया गया था. अगर आप भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस पेज से पंजीकरण, पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं. वहीँ जिन भी लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन किया था वे लोग ayushman bharat list 2020 इस पेज की मदद से चेक कर सकते हैं.
Ayushman Bharat Yojana 2020
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना का दूसरा घटक को भारत सरकार द्वारा 23 सितंबर 2018 को श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रांची, झारखंड में शुरू किया गया था. यह एक यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यूएचसी) की राष्ट्रीय स्तर की योजना है. बता दें कि यह योजना गरीबों का समर्थन करने के लिए उद्देश्य से शुरू की गई है जो एक स्वास्थ्य कार्यक्रम या बीमा योजना है. भारत एक ऐसा देश है जहाँ के ज्यादातर लोग गरीब हैं और पैसों की कमी के चलते वे प्राइवेट अस्पताल में और स्वास्थ्य सेवा केंद्रों पर इलाज का अधिक खर्च नहीं उठा सकते हैं.
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]गरीबों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए भारत ने PMJAY आयुष्मान भारत योजना शुरू की है. इस योजना अंतर्गत गरीब नागरिकों को 5 लाख स्वास्थ्य बीमा व स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किया जायेगा. बता दें कि आयुष्मान भारत योजना सार्वजनिक अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी कैशलेस उपचार प्रदान करती है. इस योजन के अंतर्गत घुटने का रिप्लेसमेंट, कोरोनरी बाईपास और अन्य जैसी महंगी सर्जरी भी करवाई जा सकती है.
इसे पढ़िए :-
- विज्ञान से संबंधित Gk Science General Knowledge Quiz Top 30 Question (Part-1)
- विज्ञान अंतरिक्ष से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Top 30 General Science Space Quiz (Part-2)
- सामान्य ज्ञान Science GK Quiz (Part-3)
- Science Quiz Part-4 ( Important Question For All Competitive Exams)
- Science General Knowledge Quiz Part-5 (Physics,Chemistry,Biology)
आयुष्मान भारत योजना 2020
विभाग का नाम | स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय |
योजना का नाम | भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना |
यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (UHC) | |
लाभार्थि | भारतीय नागरिक |
लाभ | 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा |
कब शुरू हुई | 23 सितंबर 2018 |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.pmjay.gov.in |
आयुष्मान भारत योजना (पीएम-जय) की खास बातें
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]- पीएम-जय सरकार द्वारा शूरू की गई दुनिय की सबसे बड़ी स्वस्थ बीमा योजना है.
- इस योजना की मदद से देश के नागरिक सार्वजनिक व प्राइवेट सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रति परिवार/ प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- बता दें कि देश के लगभग लगभग 50 करोड़ लाभार्थीइस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकतें हैं.
- आयुष्मान भारत योजना (पीएम-जय) विभिन्न अस्पतालों में लाभार्थी को फ्री में स्वस्थ सेवाएं प्रदान करती हैं.
- इस योजना में अस्पताल में भर्ती होने के 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक उपचार, इलाज और दवाइयां मुफ्त में प्रदान की जाती है.
- (पीएम-जय)एक ऐसी योजना है जिसका लाभ पूरे देश में किसी भी सरकारी अस्पताल या प्राइवेट अस्पताल (सूचीबद्ध) में उठाया जा सकता है.
- बता दें कि इस स्वास्थ योजना में 1,393 प्रक्रियाएं और पैकिज शामिल हैं जैसे की दवाइयों का शुल्क, नैदानिक सेवाएँ, डॉक्टर की फीस, रूम चार्ज, और आई-सी-यू का चार्ज आदि
पीएम-जय के लाभ
- चिकित्सिक परीक्षा, उपचार और परामर्श
- अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले तक का खर्चा
- दवाइयों का खर्चा
- अस्पताल में रहने का ख़र्चा
- अस्पताल में खाने का ख़र्चा
- गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ
- विभिन्न नैदानिक (Diagnostic) और प्रयोगशाला जांच
- चिकित्सा आरोपण सेवाएं
- अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक देखभाल व खर्चा
अवश्य पढ़िए :-
- भारत की जनगणना 2011 के अनुसार (Census of India 2011 Important Question)
- (Environment GK) भारत का पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण 30 प्रश्न उत्तर Part -1
- भारत की स्थिति और विस्तार से संबंधित Top 25 सामान्य ज्ञान
- 1000+ जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न ; 1000 Biology Gk Question in Hindi
- रसायन विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न : 1000 Chemistry GK Question
Ayushman bharat yojana eligibility :-
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]ग्रामीण क्षेत्र के लिए आयुष्मान भारत योजना के पात्रता मापदंड :-
D1 | जिनके पास सिर्फ एक कमरा है जिसमें कच्ची दीवारें व कच्ची छत है. |
D2 | परिवार में 16 से 59 वर्ष के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं |
D3 | जिनके यहाँ 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है |
D4 | विकलांग सदस्य और कोई सक्षम वयस्क सदस्य नहीं |
D5 | एससी/एसटी |
67 | भूमिहीन परिवार जो अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा मैनुअल कैजुअल लेबर से प्राप्त करते हैं |
शहरी क्षेत्र के लिए आयुष्मान भारत योजना के पात्रता मापदंड :-
स्ट्रीट वेंडर / चर्मकार / फेरीवाला / सड़कों पर काम करने वाले लोग |
निर्माण कार्यकर्ता / प्लंबर / थवई / मजदूर / पेंटर / वेल्डर / सुरक्षा रक्षक / कुली और अन्य सिर पर बोझ उठानेवाला मजदूर |
स्वीपर / सफाई कर्मचारी / माली |
घरेलु कामगार / कारीगर / दस्तकार / दर्जी |
परिवहन कर्मचारी / वाहन चालक / कंडक्टर / वाहन चालक व् कंडक्टर सहायक / गाड़ी खींचने वाले / रिक्शा खींचने वाले |
दुकान कर्मचारी / सहायक / छोटी संस्थओं में चपरासी / मदद गार / वितरण सहायक / परिचर / वेटर |
इलेक्ट्रीशियन / मैकेनिक / असेंबलर / मरम्मत कार्यकर्ता |
धोबी / चौकीदार |
कूड़ा उठाने वाला |
भिखारी |
घरेलू काम करने वाला |
How to Apply for Ayushman Bharat Yojana Online 2020
- जो भी लोग आयुष्मान भारत योजना 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें PMJAY की ऑफिसियल वेबसाइट @www.mera.pmjay.gov.in
- पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अपने मोबाइल नंबर (Mobile Number) और कैप्चा कोड (Captcha code) की मदद से लॉगिन करें.
- अब “Generate OTP” पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इस OTP को दर्ज करें.
- अपना राज्य और श्रेणी का चयन करें.
- अब Ayushman Bharat Yojana Application form 2020 को अच्छी तरह से भरे और इसे जमा कर दें.
How to check Name in Ayushman Bharat yojana Beneficiary List 2020
- PMJAY list 2020 में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं.
- अब वेबसाइट के होम पेज से ‘Am I Eligible’ आप्शन पर क्लिक करें.
- अब अपना फोन नंबर, राशन कार्ड नंबर या राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना URN नंबर भरें.
- विवरण दर्ज करने के बाद आपको अपने फ़ोन पर एक OTP प्राप्त होगा. इस otp को सबमिट करें.
- इसके बाद अपने राज्य का चयन करें.
- सभी पूछी गई जानकारी को दर्ज करें और search बटन पर क्लिक करें.
- अब लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी. इस लिस्ट में अपना नाम खोजें.
अवश्य पढ़िए :-
- *2020* Bharat Ratna Puraskar List in Hindi (भारत रत्न पुरस्कार विजेताओं सूची)
- Bharat ka Bhugol Question Answer Notes In Hindi
- 7 Mahadeep ke Naam Hindi Mein : विश्व के सात महाद्वीप और उनके नाम !!
- Ashok Chakra Awardees (अशोक चक्र पदक) से सम्मानित व्यक्तियों की सूची (1952-20)
- Indus Valley Civilisation History in Hindi (सिंधु घाटी सभ्यता)
Note : Ayushman Bharat Yojana 2020 से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें Comment करके पूछे सकते है | हमारी एक्सपर्ट टीम आपकी जल्दी से जल्द उत्त्तर देगी |